scorecardresearch
 

शहला केस: पोलिग्राफ के लिए पेश हुए BJP नेता

सूचना का अधिकार कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में बुधवार को भाजपा नेता और भोपाल से विधायक ध्रुव नारायण सिंह ‘लाइ-डिटेक्शन’ जांच के सिलसिले में सीबीआई के सामने हाजिर हुए.

Advertisement
X
शहला मसूद
शहला मसूद

Advertisement

सूचना का अधिकार कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में बुधवार को भाजपा नेता और भोपाल से विधायक ध्रुव नारायण सिंह ‘लाइ-डिटेक्शन’ जांच के सिलसिले में सीबीआई के सामने हाजिर हुए.

भाजपा नेता की पेशी ऐसे वक्त में हुई जब इसी मामले के दो अन्य आरोपी जाहिदा परवेज और उनकी दोस्त सबा फारूकी ने ‘लाइ-डिटेक्शन’ जांच पर अपनी रजामंदी देने से इंकार कर दिया है.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में सिंह सीबीआई अधिकारियों के साथ सुबह करीब 11 बजे आए. सूत्रों ने बताया कि ध्रुव नारायण सिंह से ज्यादातर सवाल शहला मसूद और आरोपी परवेज के साथ उनके कथित रिश्तों के बारे में ही पूछे जाने की संभावना है.

इसके अलावा उनसे यह भी पूछा जा सकता है कि कथित तौर पर परवेज की ओर से रची गयी शहला की हत्या की साजिश से क्या वह वाकिफ थे. भाजपा नेता से यह सवाल भी किया जा सकता है कि क्या उन्हें इसके बारे में तब पता चला जब शहला मारी जा चुकी थी.

Advertisement
Advertisement