scorecardresearch
 

शेहला हत्याकांड: सूचना देने वाले को मिलेंगे 5 लाख

सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के बारे में सूचना मुहैया कराने वाले व्यक्ति को पांच लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है जिनकी भोपाल स्थित आवास में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Advertisement
X

Advertisement

सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के बारे में सूचना मुहैया कराने वाले व्यक्ति को पांच लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है जिनकी भोपाल स्थित आवास में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि गत तीन सितंबर को एजेंसी की भोपाल इकाई में अज्ञात लोगों के खिलाफ इस हत्याकांड के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया था.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
शेहला की 16 अगस्त को भोपाल में कोह ए फिजा इलाके में उनके आवास के बाहर उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वह अपनी कार की ओर जा रही थी.

मध्य प्रदेश पुलिस इस हत्या का उद्देश्य नहीं पता लगा पायी थी. हालांकि उसे संदेह है कि शेहला की हत्या उन शक्तिशाली लोगों ने करा दी थी जिनके खिलाफ उन्होंने आरटीआई आवेदन के जरिये जानकारियां मांगी थी.

Advertisement

इससे पहले शेहला अन्ना हजारे के समर्थन में भोपाल में भूख हड़ताल पर बठी थी. वह वन्यजीव संरक्षण सहित अनेक मुद्दों पर आवाज उठा चुकी थी.

उनके पिता सुलतान मसूद ने कहा कि मध्यम वर्ग में निचले पायदान पर होने के कारण उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है और उन्हें नहीं लगता कि पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया था कि जनवरी में शेहला ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उन्हें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन श्रीवास्तव से जान का खतरा है.

Advertisement
Advertisement