दिल्लीवालों को बढ़े हुए बिजली की दरों में कोई राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बिजली की दरों में इजाफे को जायज ठहराया है. हां शीला ने 200 यूनिट तक के बिल पर एक रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी जारी रखने का फैसला कर दिल्लीवालों को राहत का झुनझुना जरूर पकड़ाने की कोशिश की है.
भीषण गर्मी से बेहाल दिल्ली की जनता की नजरें टिकी थीं शीला कैबिनेट की बैठक पर. उम्मीद थी कि दिल्लीवालों को बिजली की बढ़ी दरों से राहत दिलाने का एलान करेंगी सीएम. लेकिन बिजली बिल में इजाफे को जायज ठहराते हुए राहत की शक्ल में उन्होंने जो एलान किया उसमें नया कुछ नहीं था. जो राहत पहले से मिल रही थी बस उसे जारी रखने का एलान सुना दिया.
सीएम के मुताबिक इससे साठ फीसदी दिल्ली वालों को फायदा होगा. जबकि विपक्षी पार्टियों का कहना है इस सब्सिडी से दिल्ली के सिर्फ 10 फीसदी लोगों को फायदा होगा.
एक तरफ महंगाई तो दूसरी तरफ बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी, ऐसे में दिल्ली की जनता को सरकार से राहत के नाम पर मिला तो सिर्फ झुनझुना.