दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपने बयानों से बवाल मचाने के लिए काफी मशहूर हो चुकी हैं, इसी क्रम में CM साहिबा ये कहकर सुर्खियों में आ गई हैं कि दिल्ली में बढ़ते हुए रेप केस और अन्य आपराधिक मामले बाहरी लोगों की वजह से बढ़ रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब शीला दीक्षित ने दिल्ली में आए बाहरी लोगों पर ऐसे इल्जाम लगाए हों. शीला दीक्षित खुद मूल रूप से दिल्ली की नहीं हैं ऐसे में उनका ये बयान खासा गैरजिम्मेदाराना है. इससे पहले भी शीला दिक्षित दिल्ली में बाहर से आए लोगों को शहर की सारी परेशानियों के लिए जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं.
इसी साल जनवरी में शीला दीक्षित से जब पूछा गया कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का क्या कारण है तो इस पर उन्होंने कहा था कि बाहर से आए लोगों के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इतना ही नहीं CM साहिबा ये भी बोल चुकी हैं कि बाहर से आए लोग दिल्ली का 'रिसोर्स' का खा रहे हैं. दिल्ली में पानी की कमी के लिए भी शीला दीक्षित बाहरी लोगों को दोषी ठहरा चुकी हैं.