scorecardresearch
 

बाबा रामदेव से जुड़े सवालों को टाल गईं शीला दीक्षित

रामलीला मैदान में बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई के बारे में पहले से जानकारी होने के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित टाल गयीं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे को लेकर उच्चतम न्यायालय के नोटिस का जवाब देगी.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

रामलीला मैदान में बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई के बारे में पहले से जानकारी होने के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित टाल गयीं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे को लेकर उच्चतम न्यायालय के नोटिस का जवाब देगी.

Advertisement

शनिवार की रात के अभियान के बारे में पहले से जानकारी होने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘‘कोई टिप्पणी नहीं’’.

दिल्ली के मुख्य सचिव और केंद्रीय गृह सचिव एवं दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी नोटिस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी सरकार को कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.

शीली दीक्षित ने कहा ‘‘नोटिस मिलने पर हम उसका जवाब देंगे.’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने रामलीला मैदान में की गयी कार्रवाई के बारे में स्वत: संज्ञान लेते हुये केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर विस्तृत जानकारी मांगी है.

Advertisement
Advertisement