दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को अपने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए मंगतराम सिंघल को सामाजिक कल्याण मंत्रालय से हटा दिया और विधायक रमाकान्त गोस्वामी को मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
उनके मंत्रिमंडल के सभी पांचों मंत्रियों के विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी.
शीला दीक्षित ने तीसरी बार दिल्ली सरकार के मुखिया का पदभार संभालने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है. इस फेरबदल के जरिए सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा फिर से किए जाने की संभावना है.
नये कैबिनेट के सदस्यों को राज भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस फेरबदल में राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और दीक्षित के करीबी 67 वर्षीय गोस्वामी को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.
मुख्यमंत्री ने लगभग दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में यह फेरबदल किया है.{mospagebreak}
सूत्रों ने बताया कि इस फेरबदल के बाद राजस्व विभाग का जिम्मा वित मंत्रालय का काम काज देख रहे एके वालिया के पास जा सकता है. फिलहाल राजस्व विभाग राजकुमार चौहान के पास है. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार देख रहे अरविंदर सिंह लवली को कोई दूसरा मंत्रालय दिया जा सकता है.
महिला और बाल कल्याण मंत्रालय का जिम्मा संभाल रही किरण वालिया से स्वास्थ्य मंत्रालय का दायित्व वापस लिया जा सकता है.
कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों और कैबिनेट में फेरबदल को अंतिम रूप देने के लिए कल शीला दीक्षित ने कई बैठकें आयोजित की थीं.