शिमला के एक होटल में एक लड़की मृत पाई गई. घटना के बाद से लड़की के साथ आया आईआईटी रुड़की का छात्र भी लापता है. पुलिस अधीक्षक आरएम शर्मा ने बताया कि आईआईटी रुड़की का तीसरे वर्ष का छात्र गौरव वर्मा लड़की के साथ रात लगभग तीन बजे आया था. दोनों दिल्ली से यहां टैक्सी से आए थे. उन्होंने बताया कि लड़का उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले का निवासी है.
शर्मा ने बताया कि दोनों जब सुबह कमरे से बाहर नहीं निकले तो कर्मचारियों को संदेह हुआ. इसके बाद कर्मचारियों को पता चला कि कमरा बाहर से बंद है. पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोलने पर लड़की मृत पाई गई, जबकि लड़का गायब था.
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गोंडा में संपर्क स्थापित करके वर्मा को गिरफ्तार करने की अपील की है. शिमला पुलिस का एक दल गोंडा रवाना हो गया है. अधिकारी ने बताया कि मृत लड़की आईआईटी दिल्ली की छात्रा थी.