यशवंत सोनवाणे हत्याकांड में कुछ आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपने बयानों में आरोप लगाया है कि अधिकारी ने जब 25 जनवरी को मनमाड में तेल में मिलावट होते देखी तो उन्होंने मामले को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की. हालांकि पुलिस ने कहा कि इस तरह के आरोप आम बात हैं.
जांच अधिकारी ने हिरासत में बंद 10 आरोपियों के बयान दर्ज किये. पुलिस के मुताबिक प्रमुख आरोपी पोपट शिंदे का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है.
पोपट के बेटे कुणाल शिंदे ने अपने बयान में आरोप लगाया कि अतिरिक्त कलेक्टर सोनवाणे ने मनमाड के पास सागर ढाबा में मामले को सुलझाने के लिए बड़ी रिश्वत मांगी थी.
नासिक के पुलिस अधीक्षक मिलिंद भरांबे ने कहा, ‘कुछ आरोप हैं..लेकिन आरोपी खुद के बचाव में आमतौर पर इस तरह के बयान देते हैं. हम सभी कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ये आरोप मामले को कमजोर करेंगे. मैं इस पर और कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह बहुत संवेदनशील मामला है.’