केन्द्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाएंगे. शिंदे को कुछ आवश्यक काम से रविवार को राजधानी दिल्ली में रहना पड़ेगा.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हाल ही में एक आदेश जारी हुआ था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विदेश दौरे के कारण उनकी अनुपस्थिति में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री या गृह मंत्री में से किसी एक को दिल्ली में रहना होगा. मनमोहन सिंह रविवार से विदेश दौरे पर जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चूंकि रक्षा और वित्त मंत्री रविवार को दिल्ली में नहीं हैं इसलिए शिंदे को दिल्ली में रहना होगा. इनके अलावा महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे (पूर्व शिव सैनिक) भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे.