scorecardresearch
 

सजा के खिलाफ शाइनी आहूजा ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सात साल के सश्रम कारावास की सजा पाए अभिनेता शाइनी आहूजा ने इस फैसले के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
X

नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सात साल के सश्रम कारावास की सजा पाए अभिनेता शाइनी आहूजा ने इस फैसले के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

अपनी अपील में शाइनी ने कहा है कि नौकरानी द्वारा बलात्कार के आरोपों से इनकार करने के बाद भी निचली अदालत ने उन्हें यह सजा सुनाई है. अपील में कहा गया है ‘पीड़िता ने इस कथित अपराध का खंडन किया है और यहां तक कि चिकित्सकीय जांच भी नकारात्मक है.

शाइनी और पीड़िता की जांच करने वाले चिकित्सकों द्वारा दिए गए सबूतों से भी इस बात की पुष्टि होती है कि पीड़िता के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. इसके अलावा वीर्य और खून के नमूने भी शाइनी के डीएनए से मेल नहीं खाते हैं.’

न्यायालय ने शाइनी की यह अपील स्वीकार कर ली है और उनकी जमानत संबंधी याचिका पर आगामी 27 अप्रैल को न्यायमूर्ति ए आर जोशी द्वारा सुनवाई की जायेगी. शाइनी ने अपनी याचिका में कहा है कि निचली अदालत ने कानूनी रूप से गलत फैसला दिया था और उसे इस मामले में फंसाया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते 30 मार्च को एक त्वरित अदालत ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर शाइनी को दोषी करार दिया था, हालांकि उसे धमकी देने और महिला को बंधक बनाकर रखने के आरोपों से बरी कर दिया गया था.

अदालत ने शाइनी को दोषी करार देने के समय कहा था, ‘डीएनए रिपोर्ट की जांच सकारात्मक रही थी. पीडिता के कपड़े पर खून के धब्बे थे. बिस्तर पर वीर्य भी पाया गया था. इस मामले में ऐसे कई साक्ष्य मौजूद हैं.’ यह घटना वर्ष 2009 की है. शाइनी पर आरोप है कि उसने अपने आवास पर नौकरानी के साथ दुष्कर्म किया. महिला की ओर से मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये बयान को अदालत ने माना.

Advertisement
Advertisement