scorecardresearch
 

इंडोनेशियाः जहाज में आग लगने से 8 मरे

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबाया में बुधवार सुबह एक यात्री जहाज में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए.

Advertisement
X

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबाया में बुधवार सुबह एक यात्री जहाज में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार तलाश एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख सुत्रिस्नो ने बताया कि जहाज किराना सेम्बिलान में आग उसमें लदे एक ट्रक की वजह से लगी.

यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ. उस समय जहाज सुराबाया तट पर खड़ा था. अस्पताल के सूत्रों ने घायलों की संख्या 49 बताई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement