रूस में सी ऑफ ओखोत्स्क में हुई तीव्र बर्फबारी पोतों के लिए समस्या बनी हुई है.
यहां पांच पोत बर्फ में फंसे हुए हैं जिनमें करीब 500 लोग हैं. इनमें से तीन पोत नव वर्ष की पूर्व संध्या से बर्फ में फंसे हुए हैं.
रूस में बर्फ की सफाई करने वाले दो पोत लगातार बर्फ हटाने और पोतों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.