मुंबई में आज यानी रविवार को शिवसेना फिर सड़क पर उतर पड़ी है. बैलगाड़ी और साइकिल की अहमियत समझाई जा रही है कि डीज़ल महंगा होने की सूरत में लोगों के पास यही विकल्प बचते हैं.
शिवसेना की ये रैली डीज़ल और रसोई गैस की बढ़ी क़ीमतों के ख़िलाफ़ है. सुबह 9 बजे शिवाजी पार्क से रैली शुरू हुई. इस रैली में महिलाओं की तादाद काफ़ी है.
महिलाएं थाली बजाते हुए केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगा रही हैं. रैली में शामिल हज़ारों लोग सिद्धि विनायक मंदिर तक जा रहे हैं. वहां एक सभा होगी जिसे उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे.