scorecardresearch
 

मोम के पुतले और मनमोहन में फर्क नहीं: उद्धव ठाकरे

मुंबई में महंगाई के खिलाफ आज शिवसेना का शो है. डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आज शिवसेना फिर सड़क पर उतर पड़ी है. रैली की अगुवाई की उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे. रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोम के पुतले और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में कोई फर्क नहीं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

Advertisement

मुंबई में महंगाई के खिलाफ आज शिवसेना का शो है. डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आज शिवसेना फिर सड़क पर उतर पड़ी है. रैली की अगुवाई की उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे. रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोम के पुतले और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में कोई फर्क नहीं. 

उद्धव ठाकरे ने खुली चेतावनी दी है कि अगर महंगाई नहीं कम हुई तो वे मंत्रियों को मुंबई में रहने नहीं देंगे. शिवसेना इस रैली के बहाने बैलगाड़ी और साइकिल की अहमियत समझा रही है कि डीजल महंगा होने की सूरत में लोगों के पास यही विकल्प बचते हैं.

शिवसेना की ये रैली डीजल और रसोई गैस की बढ़ी क़ीमतों के खिलाफ है. सुबह 9 बजे शिवाजी पार्क से रैली शुरू हुई, वहां से पूरा हुज़ूम सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचा. इस रैली में महिलाएं  बड़ी तादाद में शामिल हैं. वे महिलाएं थाली बजाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रही हैं.

Advertisement
Advertisement