शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राहुल गांधी ने मुंबई हमले के दौरान एनएसजी में शामिल बिहार और यूपी के जवानों का जिक्र कर उन वीरों का अपमान किया है जो आतंकी हमले में शहीद हो गए.
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक कामटे और तुकाराम ओंबले जैसे मराठी वीर शहीदों का अपमान किया है. गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में छात्रों को संबोधन के दौरान कहा था कि शिवसेना और एमएनएस को यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकी हमले में एनएसजी के जिन कमांडो ने आतंकियों को पस्त किया था, उनमें से कई यूपी और बिहार के थे.