scorecardresearch
 

बाल ठाकरे का कांग्रेस पर आरोप बम

दीवाली के मौके पर शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने कांग्रेस पर आरोपों का बम फोड़ा है. उन्होंने बाकायदा स्टेटमेंट जारी कर कांग्रेस पर हमला किया है.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

दीवाली के मौके पर शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने कांग्रेस पर आरोपों का बम फोड़ा है. उन्होंने बाकायदा स्टेटमेंट जारी कर कांग्रेस पर हमला किया है.

Advertisement

उन्होने लिखा है कि पूरे देश में अंधेरे का साम्राज्य है. शासक बेशर्म हैं, लेकिन मुझे पता है कि जनता तो जागरुक है.कांग्रेस को राज्य और केंद्र से उखाड़ फेंकेंगे.

मेरी तबियत खराब है लेकिन देश की तबियत और भी ज्यादा नासाज है. पूरा देश कांग्रेस नाम के कैंसर से पीड़ित है. दीवाली रोशनी का त्यौहार है. लेकिन महाराष्ट्र लो शेडिंग से जूझ रहा है.

सीमापार से घुसपैठ जारी है. लेकिन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लगता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने से सब ठीक हो जाएगा.

अब तो लगता है कि कसाब और अफजल गुरु क्रिकेट मैच का टिकट भी मांगेंगे वो भी बिरियानी के साथ.

Advertisement
Advertisement