डीजल की कीमतों में वृद्धि और खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के खिलाफ 20 सितंबर को आयोजित बंद में राजग की प्रमुख घटक शिवसेना भाग नहीं लेगी.
पार्टी ने मतभेद की बात से इनकार करते हुए कहा कि है गणेशोत्सव के कारण वह बंद में भाग नहीं लेगी.
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा स्थित अपने आवास मातोश्री में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘गणेशोत्सव के कारण हम भारत बंद में शामिल नहीं लेंगे.’ राजग में किसी मतभेद से इनकार करते हुए उद्धव ने कहा, ‘हम विपक्षी दलों के साथ हैं. हम संप्रग के खिलाफ हैं. शिवसेना संप्रग सरकार के खिलाफ है. हालांकि हम प्रदर्शन में भाग नहीं लेंगे.’
डीजल की कीमतों में वृद्धि और मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश को अनुमति दिए जाने के खिलाफ भाजपा नीत राजग और संप्रग सहयोगी सपा ने कई अन्य गैर संप्रग दलों के साथ अलग-अलग बंद का आह्वान किया है.
उद्धव ने रविवार सुबह पार्टी की एक रैली में कहा था कि बंद में शामिल होने के बारे में फैसला पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे के साथ विचार-विमर्श करने के बाद किया जाएगा.