असम हिंसा और उसके बाद की स्थिति पर चर्चा के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार है. मुंबई में हुए हिंसा के दौरान घायल 50 पुलिसकर्मियों और पुलिस कमिश्नर की कोई बात नहीं कर रहा है.
संजय राउत ने कहा कि एक एसएमएस ने मुंबई में दंगा भड़काया. राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर लोग अपने ही देश में पलायन कर रहे हैं तो यह राष्ट्रीय शर्म की बात है. राउत ने कहा कि जब भी इस प्रकार की घटना होती है, हमलोग चर्चा करते हैं लेकिन फिर भूल जाते हैं. यह चर्चा का नहीं कानून और प्रशासन की बात है.
संजय राउत ने कहा कि हमलोग पहले भी इस प्रकार के दंगों से निपटे हैं, लेकिन आज सरकार ऐसा करने में विफल रही है. हमलोगों को पता है कि वो कौन लोग हैं जो दंगा भड़का रहे हैं लेकिन यहां सरकार का काम है कि उसे काबू में करें.
संजय राउत ने कहा कि हमारे नेता बाला साहेब ठाकरे ने पहले भी कई बार कहा है कि देश में अराजक स्थिति बनी हुई है. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.