किसानों की जमीन हड़पने के आरोपों से घिरे बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के बचाव में शरद पवार के बाद अब शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे भी आ गए हैं. बाल ठाकर ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना में केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर गडकरी का बचाव किया है.
ठाकरे ने कहा है कि केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ जो सबूत पेश किए हैं उनमें दम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले अन्ना भी इसी तरह के हथकंडे अपनाया करते थे. अब केजरीवाल ने साबित कर दिया कि वह उन्हीं के चेले हैं.
ठाकरे ने लिखा है कि इन आरोपों के जरिए केजरीवाल और अंजलि दमानिया पब्लिसिटी कमाना चाहते हैं. इन सब हथकंडों से कुछ देर के लिए सनसनी तो फैलती है लेकिन विश्वसनीयता खत्म होती जाती है. अगर केजरीवाल-दमानिया ने ये जारी रखा तो उन्हें भी 'अन्ना बाबा' की जगह मिल जाएगी.
बाल ठाकरे ने कहा कि गडकरी के प्रोजेक्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है. उन्होंने कोई हेरीफेरी नहीं की है. केजरीवाल और उनकी टीम को इस तरह के आरोप लगाने से बचना चाहिए नहीं तो कुछ दिनों बाद उन्हें भी दिल्ली की गलियों में पागलों की तरह भटकते हुए देखा जाएगा.
गडकरी को उनकी योग्यता और बेहतरीन नेतृत्व के चलते ही बीजेपी का दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया है. उनकी उन्नति से जलने वाले लोग ही इस तरह के आरोप लगा सकते हैं.