शिवसेना ने फिल्म स्टार शाहरुख खान पर फिर से हमला बोला है. पार्टी ने कहा है कि शाहरुख खान जैसे लोगों की चलते ही देश खतरे में है.
पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत ने कहा है कि शाहरुख का आवस मन्नत मुंबई में है, पाकिस्तान में नहीं. उन्होंने धमकी भरे स्वर में कहा कि पहले शाहरुख को मुंबई लौटने दो...मामले को राजनीतिक रंग देते हुए शिवसेना ने आरोप लगाया है कि यह शाहरुख नहीं, बल्कि उनके मुंह से कांग्रेस बोल रही है.
गौरतलब है कि यह मामला आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने का है. शाहरुख खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हिमायत क्या की, शिवसेना ने हंगामा शुरू कर दिया. शाहरुख की फिल्म 'माइ नेम इज खान' के पोस्टर फाड़े जाने लगे. बाद में शाहरुख खान ने अपने बयान पर कायम रहने की बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर किसी से माफी नहीं मांगेंगे.