scorecardresearch
 

नीतीश की छवि धूमिल करने की कोशिशः तिवारी

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने मीडिया की खबरों में चारा घोटाला में नाम घसीटने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि धूमिल करने की कोशिश बताया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने मीडिया की खबरों में चारा घोटाला में नाम घसीटने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि धूमिल करने की कोशिश बताया.

Advertisement

जदयू सांसद ने संवाददाताओं से कहा, ‘चारा घोटाले मामले में रांची में जो याचिका दायर की गयी है उसमें नीतीश कुमार और मेरा नाम घसीटकर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की कोशिश हो रही है. 1996-1997 में भी नीतीश कुमार सहित तीन लोगों पर चारा घोटाला में पैसा लेने का आरोप लगाया गया था. यह पुरानी बात है जिसे बार बार दोहराया जाता है.’

उन्होंने कहा कि आरोप में उस समय भी कोई दम नहीं था और अब भी कोई दम नहीं है, क्योंकि जब तक साक्ष्य न हो आरोप सही नहीं होता. 1996-1997 में भी नीतीश, शिवानंद तिवारी और ललन सिंह के खिलाफ आरोप लगाये गये थे यदि बात सच होती तो आरोप के आधार पर सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाती.

जदयू नेता ने कहा, ‘इस बार नये आरोप में तीसरा नाम गायब है. इसलिए आश्चर्य लग रहा है कि कौन व्यक्ति है जो सामने आये बिना इस पुराने मुद्दे को फिर उठा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘इस मामले को एक बार फिर उठाने के पीछे दो मकसद हो सकते हैं. पहला नीतीश कुमार की छवि धूमिल करना और दूसरा रांची में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ शुरू चारा घोटाले के 20 नंबर मुकदमे की जांच की प्रक्रिया प्रभावित करना.’

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार के बयान को दोहराते हुए तिवारी ने कहा, ‘विपक्ष इस विषय पर कोई ठोस प्रस्ताव लाये तो सदन के भीतर बहस होगी. सत्तापक्ष बहस से भाग नहीं रहा है.’

Advertisement
Advertisement