scorecardresearch
 

हम सिद्दांतों से समझौता नहीं करेंगे: JDU

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि वह सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि 2002 में हुए दंगों को हम नहीं भूले हैं. अगर उस समय तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्खास्‍त कर देते, तो आज भी एनडीए की सरकार होती.

Advertisement
X
शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि वह सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि 2002 में हुए दंगों को हम नहीं भूले हैं. अगर उस समय तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्खास्‍त कर देते, तो आज भी एनडीए की सरकार होती.

Advertisement

जेडीयू प्रवक्‍ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरी पार्टी का नरेंद्र मोदी के साथ नहीं, बीजेपी के साथ समझौता है और यह समझौता सिद्दांतों पर आधारित है. तिवारी ने कहा कि एनडीए में हमलोग कुछ सिद्दांतों के साथ शामिल हुए थे और आज भी वह कायम है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि गुजरात में हम बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़े और जीते भी हैं, इसलिए मेरा कहना है कि एनडीए का कोई भी प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार की घोषणा हो, तो वह सेक्‍यूलर हो.

जेडीयू के बयान पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कड़ी टिप्‍पणी करते हुए कहा है कि क्‍या यह बात नीतीश बताएंगे कि प्रधानमंत्री को सेक्‍यूलर होना चाहिए? मोहन भागवत ने लगे हाथों नीतीश से यह पूछा है कि क्‍या पहले के प्रधानमंत्री सेक्‍यूलर नहीं थे? आरएसएस सदस्‍य राम माधव ने कहा कि संघ प्रमुख का बयान हमारे लिए मार्गदशर्क है.

Advertisement

बीजेपी की ओर से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी सेक्‍यूलर पार्टी है और इसके लिए हमें किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement