scorecardresearch
 

शिवराज बेटियों की रक्षा का नाटक बंद करें: श्रीनिवास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘बेटी बचाओ अभियान’ को एक नाटक करार देते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि वर्ष 2006 से लेकर 2010 के बीच रीवा जिले में ही 130 महिलाओं एवं बालिकाओं का अपहरण हो चुका है.

Advertisement
X

Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘बेटी बचाओ अभियान’ को एक नाटक करार देते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि वर्ष 2006 से लेकर 2010 के बीच रीवा जिले में ही 130 महिलाओं एवं बालिकाओं का अपहरण हो चुका है.

तिवारी ने कहा कि जिन बेटियों को बचाने के लिये मुख्यमंत्री जन सभाओं का आयोजन करते हैं, उनमें वे जनता को यह जानकारी नहीं देते कि कितनी महिलाओं और बेटियों का अपहरण हुआ है. उन्होंने इसे प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिये कलंक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गलत प्रचार करने के सरदार हैं.

तिवारी ने कहा कि जनता अब मुख्यमंत्री की लफ्फाजी का अर्थ समझने लगी है तथा ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को बेटियों को बचाने का स्वांग भरना बंद करना चाहिये और किसानों को बचाने के साथ-साथ उनकी दुर्दशा पर गंभीरता से विचार करना चाहिये. उन्होंने कहा कि अगर किसान बच जाएंगे, तो वे अपनी बेटियों की रक्षा स्वयं कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement