मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि गरीबों के लिये खाद्यान्न वितरण में घोटाला करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और गलत काम करने वालों का पद और चेहरा देखकर डरने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के संभाग आयुक्तों और कलेक्टरों को कहा कि चेहरा मत देखो और आंखे बंद कर छापे मारो, सरकार आपके साथ है, गरीबों का निवाला किसी को भी छीनने नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले सिंगरौली में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री उन भाजपा कार्यकर्ताओं को आगाह कर चुके हैं, जो राशन की दुकानें संचालित कर रहे हैं और उनमें गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.