scorecardresearch
 

शिवराज ने कहा, गरीबों को राशन वितरण में गडबड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि गरीबों के लिये खाद्यान्न वितरण में घोटाला करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और गलत काम करने वालों का पद और चेहरा देखकर डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि गरीबों के लिये खाद्यान्न वितरण में घोटाला करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और गलत काम करने वालों का पद और चेहरा देखकर डरने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के संभाग आयुक्तों और कलेक्टरों को कहा कि चेहरा मत देखो और आंखे बंद कर छापे मारो, सरकार आपके साथ है, गरीबों का निवाला किसी को भी छीनने नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले सिंगरौली में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री उन भाजपा कार्यकर्ताओं को आगाह कर चुके हैं, जो राशन की दुकानें संचालित कर रहे हैं और उनमें गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement