मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के लिये उत्तर प्रदेश में वोट मांगेंगे.
चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि वे आगामी तीन फरवरी को उत्तर प्रदेश में जिन तीन सभाओं को संबोधित करेंगे उनमें उमा भारती का विधान सभा क्षेत्र चरखारी भी शामिल है.
चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा म.प्र विशेष न्यायालय विधेयक को राष्ट्रपति को भेज दिये जाने के बाद अब उनके दो फरवरी को दिल्ली में मौन धारण करने का कोई औचित्य नहीं बचा है. कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ मौनव्रत की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की नकल कर रही है चाहे मौनव्रत हो या पदयात्रा.
उल्लेखनीय है कि चौहान ने एक सप्ताह पूर्व ही उमा भारती को राष्ट्रीय स्तर की नेता बताते हुए उत्तर प्रदेश में उनके लिये चुनाव प्रचार करने की घोषणा की थी.