मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब इटली से आई महिला को देश ने स्वीकार कर लिया तो उमा भारती तो इसी देश की रहने वाली हैं और वे देश में कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं.
चौहान ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वे एक फरवरी से सात फरवरी तक उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होने बताया कि इस दौरान वे बुंदेलखंड क्षेत्र तथा विशेष रुप से मध्यप्रदेश की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी उमा भारती से बातचीत हुई हैं और उन्होंने उन्हें चरखारी आकर चुनाव प्रचार करने का निमंत्रण भी दिया है. उन्होने कहा कि उनके चुनाव प्रचार का कार्यक्रम पार्टी द्वारा तैयार किया जा रहा है.
एक प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा कि उमा भारती उत्तर प्रदेश के लिये बाहरी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब इटली से आयी महिला को देश ने स्वीकार कर लिया तब उमा तो इसी देश की रहने वाली हैं और वे देश में कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं.