पाकिस्तान ने फिक्सिंग को लेकर चली शब्दों की जंग के बीच इंग्लैंड में हुए एक मैच में शोएब ने बॉल टेम्परिंग की है और इसका सबूत कैमरे में कैद है.
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी तीसरा वन डे मैच जानबूझकर हारे थे क्योंकि इसके लिये उन्हें मोटी धनराशि मिली थी.
बुधवार को हुए मैच में 41 ओवर की शुरुआत के पहले अख्तर ने पहले गेंद को नीचे रखा फिर स्पाइक्स (जूते की कील) से गेंद से छेड़छाड़ की. इसके बाद दूसरी बार फिर उन्होंने बांए अंगूठे से गेंद को खुरच कर उसका आकार खराब करने की कोशिश की.
सूत्रों के अनुसार शोएब अख्तर को दोनों बार कैमरे में कैद किया गया है. घटना के समय इंग्लैंड के बल्लेबाज कोलिंगवुड बल्लेबाजी कर रहे थे.
शोएब अख्तर पर पहले भी बॉल टेंपरिंग के आरोप लगे हैं. जिंब्बाव्वे के खिलाफ 2002 में हुई सीरीज में शोएब ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके बाद 2003 में उन्होंने श्रीलंका में खेली गई तीन देशों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच में यही हरकत की.
बॉल टेंपरिंग का दोषी मानकर उनपर 75 प्रतिशत मैच फीस और दो एक दिवसीय मैचों की पाबंदी लगाई गई. करीब चार साल पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ हुए एक दिवसीय मैच में भी शोएब अख्तर ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी. हालांकि उस समय उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.