scorecardresearch
 

परवेज मुशर्रफ पर लंदन में जूता फेंका गया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्ऱफ पर लंदन में जूता फेंका गया है. यह वाकया मुशर्रफ की पार्टी ऑल मुस्लिम लीग की मीटिंग के दौरान हुआ मीटिंग में शिरकत करने आए एक शख्स ने भाषण के दौरान मुशर्रफ को तानाशाह करार देते हुए उनपर जूता चला दिया. मुशर्ऱफ ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्ऱफ पर लंदन में जूता फेंका गया है. यह वाकया मुशर्रफ की पार्टी ऑल मुस्लिम लीग की मीटिंग के दौरान हुआ मीटिंग में शिरकत करने आए एक शख्स ने भाषण के दौरान मुशर्रफ को तानाशाह करार देते हुए उनपर जूता चला दिया. मुशर्ऱफ ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है.

वाकया लंदन के वॉल्थम-स्टो डिस्ट्रिक्ट का है मुशर्रफ ऑलइंडिया मुस्लिम लीग की एक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. भाषण शुरु हुए बमुश्किल 5 मिनट गुजरे होंगे की उन्हें सुन रही भीड़ में एक जूता उनकी ओर उछल आया किस्मत अच्छी थी कि जूता उनसे चंद फीट की दूरी पर गिरा वर्ना ये जूता जिल्लत की जबरदस्त चोट दे जाता

इस वाकये से मुशर्रफ बौखला गए उन्हें इस घटना में जूता फेंकने वाले की नफरत नहीं दिखी बल्कि नजर आई तो सिर्फ एक साजिश.
जूता फेके जाने के बाद वहां अफरातफरी मची सुरक्षा कर्मियों ने उस शख्स को तुरंत धर दबोचा इस घटना के बाद भी वहां मौजूद दो और लोग मुशर्ऱफ का विरोध करते नजर आए.

Advertisement
Advertisement