रंजन सोढी ने 16वें एशियाई खेलों में भारत को निशानेबाजी का पहला स्वर्ण दिलाते हुए डबल ट्रैप स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में पहला स्थान हासिल किया.
क्वालीफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहने वाले सोढी ने 186 का स्कोर किया. संयुक्त अरब अमीरात के शेख जुमा दलमूक अल मखतूम (182) ने रजत और कतर के हमद अली अल मारी (181) ने कांस्य पदक जीता.
भारत के अशेर नोरिया (134) और विक्रम भटनागर (130) क्वालीफिकेशन दौर में 11वें और 16वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल्स में प्रवेश नहीं कर सके. सोढी, नोरिया और भटनागर ने टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. भारतीय तिकड़ी ने 139, 134 और 130 के स्कोर के साथ कुल 403 अंक बनाये.
इस साल शानदार फार्म में रहे सोढी ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में दो रजत पदक जीते थे. उन्होंने इटली में आईएसएसएफ विश्व कप की डबल ट्रैप स्पर्धा में 195 का नया विश्व रिकार्ड बनाया था.