scorecardresearch
 

श्रीनगर में गोलीबारी, सब इंस्‍पेक्‍टर शहीद

जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को अलगावादियों ने एक पुलिस स्टेशन के समीप एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी. बुरी तरह जख्मी पुलिस अधिकारी को अस्‍पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को अलगावादियों ने एक पुलिस स्टेशन के समीप एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दी. सुबह 10 बजे के करीब पुलिस दल इलाके से गुजर रहा था तभी पहले से घात लगाए अज्ञात आतकियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

Advertisement

इसमें एक एएसआई को तीन गोलियां लगीं जिससे उसने दम तोड़ दिया. हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए. उनकी तलाश में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अलगाववादियों ने सहायक उप निरीक्षक सुखपाल सिंह पर बागयाज पुलिस स्टेशन के समीप शुक्रवार को करीब से गोलियां बरसाईं. अब तक किसी भी अलगाववादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. गर्मियों के मौसम में घुसपैठ की आशंका बढ़ने के मद्देनजर सुरक्षा बल कड़ी चौकसी बरत रहे हैं.

Advertisement
Advertisement