scorecardresearch
 

टीम अन्‍ना ने दिए राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत

राजधानी दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठी टीम अन्ना ने राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. टीम अन्ना ने देश की जनता से इस मुद्दे पर 2 दिन में राय मांगी है.

Advertisement
X
टीम अन्‍ना
टीम अन्‍ना

Advertisement

राजधानी दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठी टीम अन्ना ने राजनीतिक पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. टीम अन्ना ने देश की जनता से इस मुद्दे पर 2 दिन में राय मांगी है.

इस बीच टीम अन्ना के पिछले नौ दिन से आमरण अनशन पर बैठे तीन सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई. आंदोलन समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से कोई संकेत न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने आगे की कार्रवाई के बारे में विचार विमर्श किया.

गुरुवार को फिल्‍म अभिनेता अनुपम खेर ने कार्यकर्ताओं से अनशन समाप्त करने की अपील की और कहा कि उनका नेतृत्व भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हमारा दायित्व है. यह भी जरूरी है कि यह आवाज लोगों तक पहुंचे. मैं अरविंद सहित अनशन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं से अनशन समाप्त करने का अनुरोध करता हूं.

Advertisement
Advertisement