scorecardresearch
 

ठेकों में देरी के लिये आयोजन समिति जिम्मेदार: शुंगलू समिति

उच्च स्तरीय शुंगलू समिति ने खेलों के लिये अनुबंध दिये जाने में देरी के लिये राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति और अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement
X

उच्च स्तरीय शुंगलू समिति ने खेलों के लिये अनुबंध दिये जाने में देरी के लिये राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति और अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय को हाल ही में सौंपी गयी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि समिति को इस बात के संकेत मिले है कि ‘कपटपूर्ण और पक्षपातपूर्ण तरीके से बोली लगाई गई’ और निविदा जारी करने के मामले में ‘दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गयी थी’. सूत्रों ने बताया कि शुंगलू समिति ने कई अनुबंध दिये जाने में देरी को लेकर सवाल उठाये हैं.

तीन अक्तूबर से चौदह अक्तूबर के बीच हुये राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित भ्रष्टाचार और प्रबंधकीय कमियों की जांच के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखानिरीक्षक वी के शुंगलू की अध्यक्षता में 25 अक्तूबर को उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था.

शुंगलू समिति ने 31 जनवरी को प्रसारण अधिकार देने में हुयी कथित अनियमितताओं पर अपनी पहली रिपोर्ट सौंपी थी और प्रसार भारती के निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एस लाली, और पूर्व महानिदेशक (दूरदर्शन) अरूणा शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की थी.

Advertisement

वहीं समिति की दूसरी और तीसरी रिपोर्ट खेल गांव और शहर की ढांचागत सुविधाओं के निर्माण पर आधारित थी, जिसमें कथित तौर पर अनियमितताओं के लिये दिल्ली के उप राज्यपाल तेजिंदर खन्ना और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम लिया गया था.

Advertisement
Advertisement