दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस को 2जी स्पेक्ट्रम विवाद के मद्देनजर खेद व्यक्त करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कैग ने 1.72 लाख करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का जो आंकड़ा बताया है वह केवल काल्पनिक है.
सिब्बल ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों तथा कांग्रेस विधायकों के साथ संवाद के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के प्रोपगेंडे का जोरदार प्रतिकार करना चाहिए.
एक विधायक ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, मूल रूप से उन्होंने हमें पूरे मामले के बारे में बताया और कहा कि हम भाजपा के आरोपों का जवाब दें.यह संवाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सरकारी आवास पर हुआ जहां दीक्षित ने कांग्रेस विधायकों को भोजन पर आमंत्रित किया था.