भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि शाहिद सिद्दीकी एक पत्रकार हैं और उसी रूप में नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान, ‘शाहिद सिद्दीकी सपा के नेता नहीं है और न ही उनका पार्टी से कोई सरोकार है’, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रसाद ने कहा कि शाहिद सिद्दीकी एक पत्रकार हैं और उसी रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिया था.
उन्होंने कहा कि सिद्दीकी और मुलायम सिंह से क्या संबंध एवं उनकी पार्टी के साथ क्या समीकरण है उन्हें नहीं मालूम और वे इस बारे में कैसे बता सकते हैं. प्रसाद ने कहा कि इतना जरूर कहेंगे कि इस देश में पत्रकारों को आजादी है.