बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि सिख अभी भी पूरे विश्व में गलत पहचान का शिकार हो रहे हैं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पगड़ी की गरिमा के लिए कुछ करने को कहा.
उन्होंने आरोप लगाया कि पगड़ी पर से प्रतिबंध खत्म कराने के लिए प्रधानमंत्री फ्रांस सरकार को समझा नहीं पाए हैं.
सिद्धू ने कहा कि एक सिख होने के नाते मनमोहन सिंह को एक ‘कमजोर प्रधानमंत्री’ की तरह काम नहीं करना चाहिए और पगड़ी की गरिमा बहाल करने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिए. फ्रांस में सिख छात्रों और सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले समुदाय के सदस्यों को परिसर और ड्यूटी के दौरान पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं है.
अमेरिका और अन्य देशों में सिखों के सामने आ रही परेशानी के बारे में एक फिल्म का प्रचार करते हुए सिद्धू ने यह बात कही.