scorecardresearch
 

सिख दंगों के गवाह ने सज्जन कुमार और अन्य को पहचाना

1984 में राष्ट्रीय राजधानी में हुए सिख विरोधी दंगे में अपने परिवार के पांच सदस्यों को खोने वाले एक अहम गवाह ने अदालत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार की उस व्यक्ति के तौर पर पहचान की, जिसने दंगे के दौरान भीड़ को उकसाया था.

Advertisement
X

1984 में राष्ट्रीय राजधानी में हुए सिख विरोधी दंगे में अपने परिवार के पांच सदस्यों को खोने वाले एक अहम गवाह ने अदालत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार की उस व्यक्ति के तौर पर पहचान की, जिसने दंगे के दौरान भीड़ को उकसाया था.

Advertisement

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनीता गुप्ता की अदालत में बचाव पक्ष के वकील द्वारा जिरह के दौरान जगदीश कौर ने सज्जन के भतीजे बलवंत खोखर, गिरधारी लाल और कैप्टन भागमल की सहयोगियों के तौर पर पहचान की.

कौर का बयान पूरा होने के बाद बचाव पक्ष के वकील ने उनसे जिरह शुरू की. बचाव पक्ष के वकील ने समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों के समक्ष दंगा पीड़ितों के बयान की कई असंगतियों को रेखांकित किया. हालांकि, कौर ने बयान में असंगति की बातों का खंडन किया. कौर ने कहा कि उन्होंने सभी अधिकारियों के समक्ष वही बयान दिया, चाहे वह नानावती आयोग हो, सीबीआई या पंजाब का मजिस्ट्रेट हो.

कौर ने कहा, ‘‘उन्होंने (अधिकारियों ने) कहा कि वे रिकार्ड में सिर्फ प्रासंगिक बयानों को दर्ज करेंगे.’’ गवाह का जिरह सोमवार को जारी रहेगा. कौर ने कल पुलिस पर 1984 में दंगाइयों का पक्ष लेने और दंगों के प्रति आंखें मूंद लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने इस दंगे में अपने परिवार के पांच सदस्यों को खो दिया था.

Advertisement
Advertisement