भारत ने एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा के पुरुष आठ वर्ग में रजत के साथ आज अपना तीसरा पदक जीता.
गिरराज सिंह, साजी थामस, लोकेश कुमार, मनजीत सिंह, राजेश कुमार यादव, रंजीत सिंह, सतीश जोशी और जेनिल कृष्णनन की टीम पांच मिनट 49.50 के समय के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही.
भारतीय टीम पूरी रेस के दौरान चीन की टीम से पीछे ही रही. पांच सौ मीटर की दूरी तक चीन ने 3.11 सेकेंड की बढ़त बना ली थी और अंत तक यह बढ़ती ही चली गई. भारत ने मेजबान देश की टीम से 12.06 सेकेंड का अधिक समय लिया.
भारत का नौकायन में यह आज तीसरा पदक है. इससे पहले बजरंग लाल ताखड़ ने पुरुष एकल स्कल्स में स्वर्ण जबकि प्रतिमा पुहारा और प्रमिला प्रावा मिन्ज की जोड़ी ने महिला पेयर्स में कांस्य पदक जीता.
भारत नौकायन में अब तक पांच पदक जीत चुका है जिसमें कल जीते दो रजत पदक भी शामिल हैं.