scorecardresearch
 

नौकायन में तीसरी कामयाबी, पुरुष टीम को मिला रजत पदक

भारत ने एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा के पुरुष आठ वर्ग में रजत के साथ आज अपना तीसरा पदक जीता.

Advertisement
X

Advertisement

भारत ने एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा के पुरुष आठ वर्ग में रजत के साथ आज अपना तीसरा पदक जीता.

गिरराज सिंह, साजी थामस, लोकेश कुमार, मनजीत सिंह, राजेश कुमार यादव, रंजीत सिंह, सतीश जोशी और जेनिल कृष्णनन की टीम पांच मिनट 49.50 के समय के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही.

भारतीय टीम पूरी रेस के दौरान चीन की टीम से पीछे ही रही. पांच सौ मीटर की दूरी तक चीन ने 3.11 सेकेंड की बढ़त बना ली थी और अंत तक यह बढ़ती ही चली गई. भारत ने मेजबान देश की टीम से 12.06 सेकेंड का अधिक समय लिया.

भारत का नौकायन में यह आज तीसरा पदक है. इससे पहले बजरंग लाल ताखड़ ने पुरुष एकल स्कल्स में स्वर्ण जबकि प्रतिमा पुहारा और प्रमिला प्रावा मिन्ज की जोड़ी ने महिला पेयर्स में कांस्य पदक जीता.

Advertisement

भारत नौकायन में अब तक पांच पदक जीत चुका है जिसमें कल जीते दो रजत पदक भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement