जानेमाने पाकिस्तानी गायक राहत फतह अली खान को रविवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया अधिकारियों द्वारा रोक लिया गया.
भारी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा अपने साथ ले जाने के आरोपों में खान को अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर रोका.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पहले मिली सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए खान को रोका.
बॉलीवुड के सुपरहिट गायकों में से एक खान रविवार शाम कराची से यहां पहुंचे थे. सूत्रों ने कहा कि खान भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जा रहे थे जिसके बारे में उन्होंने आव्रजन अधिकारियों को नहीं बताया था. खान के साथ आए दो और लोगों को भी हवाई अड्डे पर रोका गया है.
सूत्रों के मुताबिक, खान से पूछताछ की जा रही है और उनके साथ कितना धन था, इसका पता लगाया जा रहा है.
प्रख्यात पाकिस्तानी गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के 37 वर्षीय भतीजे राहत फतह अली खान इससे पहले भी विवाद में पड़ चुके हैं, जब गुड़गांव में एक कांसर्ट के आयोजकों ने बीते साल जुलाई में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. उन पर शो में न आने का आरोप लगाया गया था.