कांग्रेस की नवगठित कार्य समिति ने शनिवार को एक आपातकालीन बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया.
पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें सिंह को भारतीय राजनीति में धर्म निरपेक्ष मूल्यों का प्रतीक करार दिया गया. इसमें कहा गया कि सिंह ने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि आदिवासियों दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए सिंह के प्रयास लंबे समय तक याद रखे जाएंगे. अर्जुन सिंह (81) का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
पार्टी महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सिंह का पार्थिव शरीर मध्यप्रदेश में उनके गृह शहर चुरहट ले जाया जाएगा जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी और मोहसिना किदवई अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कार्य समिति के सभी सदस्य शामिल हुए. पार्टी की कार्य समिति में कल किए गए फेरबदल में सिंह को पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई से हटाकर स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया था.