सीबीआई ने उन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आधिकारिक वेबसाइट को ‘हैक करने’ और उसका स्वरूप बिगाड़ने संबंधी मामला दर्ज किया है जिन्होंने अपने आप को ‘पाकिस्तानी साइबर सेना’ से संबद्ध होने का दावा किया था.
एजेंसी के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और लोकहित में जल्द से जल्द इस वेबसाइट को बहाल करने के उपाए किये जा रहे हैं.
अपने संक्षिप्त बयान में प्रवक्ता ने कहा, ‘सीबीआई के संज्ञान में यह बात आई है कि आधिकारिक वेबसाइट को अवैध तरीके से तीन और चार दिसंबर की रात को हैक किया गया और उसका स्वरूप बिगाड़ दिया गया.
उन्होंने कहा, ‘सीबीआई की साइबर सेल शाखा ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है और नेशनल इफार्मेटिक्स सर्विसेज और सीबीआई की साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की मदद से वेबसाइट को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं.’ गौरतलब है कि सीबीआई की वेबसाइट के होम पेज को हैक कर लिया गया था और उसमें पाकिस्तानी साइबर आर्मी की तरफ से ‘इंडियन साइबर आर्मी’ को चेतावनी दी गई थी कि उनकी वेबसाइट पर हमला नहीं किया जाए.