पश्चिम बंगाल सरकार में शामिल कांग्रेस के सभी छह मंत्रियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से इस्तीफा दे दिया.
UPA से समर्थन वापस ले चुकी है TMC
इसके एक दिन पहले बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.
कांग्रेस के सभी छह मंत्री- दो कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री- अपराह्न् पांच बजे के बाद राज्य सचिवालय, राइटर्स बिल्डिंग्स स्थित बनर्जी के कार्यालय पहुंचे, और उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने इस्तीफे सौंप दिए. ज्ञात हो कि मई 2011 में वाम मोर्चा के 34 वर्ष पुराने शासन के अंत के साथ सत्ता में आई तृणमूल नेतृत्व वाली राज्य सरकार में कांग्रेस कनिष्ठ साझेदार थी.