उत्तर प्रदेश सरकार ने एक मामूली प्रशासनिक फेरबदल में पांच जिलाधिकारियों सहित छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
शनिवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दो दिन पहले ही रामपुर से हटाकर शाहजहांपुर के जिलाधिकारी बनाये गये प्रांजल यादव को महामायानगर (हाथरस) का जिलाधिकारी बना दिया गया है. वहां वे योगेन्द्र कुमार बहल की जगह लेंगे. बहल को एटा का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
एटा के जिलाधिकारी रहे डॉ बलकार सिंह को शाहजहांपुर का जिलाधिकारी बना दिया गया है जबकि सहारनपुर के जिलाधिकारी चोब सिंह वर्मा को लघु उद्योग विभाग के विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है जहां वे सच्चिदानंद दुबे की जगह लेंगे, जिन्हें देवरिया का जिलाधिकारी बनाया गया है. देवरिया के जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर को सहारनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है.