झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके मांडर से पुलिस ने हथियारों के साथ पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के आधा दर्जन नक्सलियों को धर दबोचा.
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर शहर से तीस किलोमीटर दूर मांडर इलाके में आज तडके छापा मारकर पुलिस ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि पकडे गये नक्सलियों से आठ हथियार बरामद किये गये है. सभी नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.