उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा इलाके में शुक्रवार को टेम्पो और मिनी ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि चौरी चौरा इलाके के सत्यसावा गांव के पास मिनी ट्रक और टेम्पो की टक्कर में उसमें सवार 48 वर्षीय नंदलाल और 40 वर्षीय आशा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल पांच वर्षीय सत्यम, आठ वर्षीय शिवम व दो वर्षीय जयदेव और एक अज्ञात महिला तथा अज्ञात व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गयी.
सभी मृतक सीमावर्ती देवरियो जिले के गौरी सराय बाजार के रहने वाले थे.
दुर्घटना में घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.