नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि आने सालों में राजीव आवास योजना के तहत प्रदेश के छह नगर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर झुग्गी मुक्त हो जायेंगे.
गौर ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर की 1258 मलिन बस्तियों के 2.97 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा जबकि भोपाल की झुग्गी मुक्त आवास योजना अंतिम चरण में है, जो 30 सितंबर तक पूर्ण होगी और उज्जैन की यह योजना अभी तैयार की जानी है.
उन्होंने बताया कि झुग्गी मुक्त आवास योजना के आधार पर उपरोक्त सभी मलिन बस्तियों को भौतिक सर्वेक्षण एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र शासन को शीघ्र भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में गरीब बस्तियों के निवासियों की सहभागिता भी सुनिश्चत की जायेगी.
गौर ने बताया कि जिस प्रकार एक नवंबर को मप्र का स्थापना दिवस मनाया जाता है उसी प्रकार दो नवंबर को नगरीय निकाय सेवा दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर मप्र के समस्त नगरीय निकाय अपने अपने क्षेत्रों में विशेष आयोजन करेंगे.