scorecardresearch
 

भिवंडी में इमारत ढहने से 6 महिलाओं की मौत

भिवंडी में एक चार मंजिला भवन गिरने से छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
भिवंडी में इमारत ढही
भिवंडी में इमारत ढही

भिवंडी में एक चार मंजिला भवन गिरने से छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात भवन गिरने के बाद उसके मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. नवी बस्ती के इस गौतम कंपाउंड में सैकड़ों परिवार रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह पहले दो मंजिला इमारत थी और इसमें दो मंजिलें संभवत: अवैध है जिनका निर्माण बाद में हुआ है.

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य जिलाधिकारी ए. एल. जरहद की देखरेख में चल रहा है. मृतकों की पहचान मशिद हाकीम शेख (23), साहना जफर शेख (18), महबूबा शेख (45), सुफाली शेख (80), साफिया इलियास शेख (30) और कालिना शेख (22) के तौर पर हुई है.

Advertisement
Advertisement