भिवंडी में एक चार मंजिला भवन गिरने से छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात भवन गिरने के बाद उसके मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. नवी बस्ती के इस गौतम कंपाउंड में सैकड़ों परिवार रहते हैं. उन्होंने बताया कि यह पहले दो मंजिला इमारत थी और इसमें दो मंजिलें संभवत: अवैध है जिनका निर्माण बाद में हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य जिलाधिकारी ए. एल. जरहद की देखरेख में चल रहा है. मृतकों की पहचान मशिद हाकीम शेख (23), साहना जफर शेख (18), महबूबा शेख (45), सुफाली शेख (80), साफिया इलियास शेख (30) और कालिना शेख (22) के तौर पर हुई है.