मदुरै के ओथाकदाई इलाके के समीप बुधवार तड़के एक वैन और बस में भिड़ंत होने से 1 बच्चे सहित 6 व्यक्तियों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए.
वैन में बैठे लोग कन्याकुमारी जा रहे थे. हादसे में इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई. बस तिरुनेलवेली से चेन्नई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि घायल हुए 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है.