scorecardresearch
 

यूपी: पटाखे के कारखाने में विस्फोट, 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के विजमनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक पटाखे के कारखाने में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के विजमनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक पटाखे के कारखाने में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये.

पुलिस ने बताया कि विजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी कस्बे में पटाखे के कारखाने जुबैर फायर वर्क्‍स में हुए जबर्दस्त विस्फोट में 12 वर्षीय पूनम, 30 वर्षीय जमील, 40 वर्षीय सरिता और पांच वर्षीय नीलू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि 35 वर्षीय शैलेन्द्र ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये.

Advertisement
Advertisement