छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों के साथ रैंगिग के मामले में पुलिस ने छह वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी छात्र फरार बताए जा रहे हैं.
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जले के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोस्टमेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में 12वीं के छह आदिवासी छात्रों के विरूद्ध 11वीं के पांच छात्रों का रैगिंग लेने और मारपीट करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11वीं कक्षा के छात्र युधिष्ठिर माझी ने पुलिस में शिकायत की है कि 12वीं के छात्र छात्रावास में आने वाले नए छात्रों से देर रात तक सिगरेट और शराब मंगवाते हैं तथा मारपीट भी करते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कनिष्ठ छात्रों के मुताबिक बीती रात ‘डायनिंग हाल’ में छह वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों को बुलाकर अभिवादन नहीं करने के नाम पर 15 नए छात्रों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्रों को गंभीर चोटें आई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कनिष्ठ छात्रों की शिकायत पर 12वीं के छात्र संजय एक्का, हीराधर उरांव, संजय सिदार, भूषण सिदार, विजय उरांव और भागीरथ सिदार के खिलाफ रैगिंग अधिनियम 2001 की धारा चार और भारतीय दंड विधान की धारा 341, 147 और 323 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.
इधर इस घटना के बाद शासकीय छात्रावास के अधीक्षक पीएल सिदार ने रैगिंग लेने के आरोपी सभी छह वरिष्ठ छात्रों को छात्रावास से निलंबित कर दिया है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.