scorecardresearch
 

कोलंबिया में छह टन कोकीन बरामद

कोलंबिया में अधिकारियों ने छह टन कोकीन बरामद की हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोकीन 991 पैकेटों में छिपा कर रखी गयी थी. उनकी पहचान छिपाने के लिए उन्हें विशेष तौर पर पैक किया गया था और उन पर तरह तरह के निशान बनाए गए थे.

Advertisement
X

Advertisement

कोलंबिया में अधिकारियों ने छह टन कोकीन बरामद की हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोकीन 991 पैकेटों में छिपा कर रखी गयी थी. उनकी पहचान छिपाने के लिए उन्हें विशेष तौर पर पैक किया गया था और उन पर तरह तरह के निशान बनाए गए थे.

उल्लेखनीय है कि कोलंबिया विश्व का प्रमुख कोकीन उत्पादक राष्ट्र है और संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार 2009 में देश में 410 मीट्रिक टन कोकीन का उत्पादन हुआ.

वहीं, कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युअल सैंतोस ने पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात ड्रग तस्कर प्रेडो गुएरो के मारे जाने की सराहना की है. उसके सिर पर 25 लाख डालर का इनाम था.

अधिकारियों ने बताया कि ‘दि नाइफ ’ के नाम से कुख्यात गुएरो पर करीब तीन हजार लोगों की हत्याओं का आरोप था. अमेरिका में मादक पदाथरें की तस्करी के आरोप में उस पर 25 लाख डालर का इनाम घोषित किया गया था.

Advertisement

राष्ट्रपति ने अपराधी के मारे जाने पर पुलिस की सराहना की और कहा कि पुलिस लंबे समय से उसके पीछे थी और अंतत: उसे कामयाबी मिली.

Advertisement
Advertisement